नईदिल्लीलीक्स…पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आपत्तिनजनक टिप्पणी की। भाजपा के कड़े विरोध के बाद यू टर्न, बदले सुर।
पीएम को बताया था जहरीला सांप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कर्नाटक में गदग जिले के रोन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि नहीं, वह जहरीले नहीं हैं। तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे।
फिर कहा- भाजपा की विचारधारा जहर की तरह
भाजपा ने तुरंत इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद उनके सुर बदल गए। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में खरगे ने यू-टर्न लेते हुए कहा, उन्होंने केवल इतना कहा कि भाजपा एक सांप की तरह है और पार्टी की विचारधारा जहर की तरह है। उन्होंने कहा, “अगर आप इस विचारधारा का समर्थन करते हैं और इसे अपनाते हैं तो मौत निश्चित है।
मैं निजी टिप्पणी नहीं करताः खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैंने उनके (मोदी के) विरुद्ध नहीं बोला क्योंकि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं कभी निजी टिप्पणियां नहीं करता।