अलीगढ़लीक्स…। एएमयू में आज ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है। समारोह में टाटा संस लिमिटेड के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को मानद उपाधि दी गई।
एएमयू ने दी नटराजन चंद्रशेखऱन को दी डीएससी की मानद उपाधि
समारोह में टाटा संस लिमिटेड के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को यूनिवर्सिटी की तरफ से डाक्टर आफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि दी गई।
कुलपति प्रो. तारिक मंसूर कार्यक्रम को संबोधित किया। कुलपति ने टाटा ग्रुप से एएमयू के लिए शिक्षा व तकनीकि क्षेत्र में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा एएमयू हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यूनिवर्सिटी की रैंकिंग भी टॉप पर है। प्रधानमंत्री मोदी यूनिवर्सिटी के स्थापना समारोह में ऑनलाइन ही शामिल हुए थे। उन्होंने भी एएमयू की तारीफ की थी। जेएन मेडिकल कालेज भी देश के उच्च मेडिकल कालेजों में शामिल है। मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी हुआ था।

टाटा संस के अध्यक्ष को एएमयू आने का न्योता
कुलपति ने टाटा संस लिमिटेड के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को एएमयू आने का दिया न्यौता दिया । कुलपति ने चांसलर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की अध्यक्षता में नटराजन चंद्रशेखरन को डाक्टर आफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि दी । नटराजन चंद्रशेखरन ने डाक्टर आफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि देने पर एएमयू का आभार जताया। कहा हमें हर क्षेत्र मे शोध पर काम करने की जरूरत है। देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है।
