आगरालीक्स…आगरा में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा…बुधवार को 696 कोरोना पाॅजिटिव मिले. 10 और लोगों की मौत…
हालात पूरी तरह खराब हो रहे
आगरा में कोरोना महामारीे के कारण स्थिति आए दिन बिगड़ती जा रही है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना मरीजों की हर दिन बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में उन्हें प्राॅपर इलाज तक नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं. कहीं बेड नहीं मिल रहा है तो कहीं किसी को आक्सीजन. आक्सीजन को लेकर तो आगरा के हर अस्पताल में हाहाकार सा मचा हुआ है. बुधवार को आगरा में कोरोना पाॅजिटिव का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया. प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आगरा में बुधवार को 696 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे के अंदर मिले हैं. यही नहीं बुधवार को 10 और कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है.
रिकाॅर्ड मरीज भी हुए ठीक
आगरा में बुधवार को रिकाॅर्ड मरीज भी कोरोना से ठीक हुए हैं. प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर 690 कोरोना मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. आगरा में इस समय 4330 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 251 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रशासन द्वारा जारी कोरोना का अब तक का अपडेट
कुल सक्रिय मरीज 4330
कुल मिले संक्रमित 18840
कुल डिस्चार्ज 14259
कुल मौतें 251
कुल सैंपल 726826
रिकवरी 75.68 प्रतिशत