आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के लिए नई गाइड लाइन लागू की गई हैं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जल्द छुटटी मिल जाएगी, एक रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा, अपने घर पर सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। इसके बाद वे सामान्य जिंदगी जी सकेंगे।
आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 789 पहुंच चुकी है, 370 मरीजों का इलाज चल रहा है, 389 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से तमाम मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं, इन्हें हिंदुस्तान कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिन मरीजों में लक्षण नहीं है,उनके लिए नई गाइड लाइन आ गई हैं।
ये हैं गाइड लाइन
जिन मरीजों में लक्षण नहीं हैं ऐसे मरीजों के पहले सैंपल जिसमें पहली बार कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई की तिथि से 12 वें दिन दोबारा सैंपल लिए जाएंगे, दूसरे सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुटटी कर दी जाएगी, सात दिन तक घर पर क्वारंटीन में रहने के लिए कहा जाएगा।
जिनमें मध्यम लक्षण हैं और गंभीर मरीज हैं ऐसे मरीजों में आक्सीजन सेचुरेशन देखने के साथ ही इलाज किया जाएगा, यह ठीक हो जाते हैं, तीन दिन तक कोई परेशानी नहीं होती है, अथवा पहले सैंपल के 12 वें बाद सैंपल लिए जाएंगे ये निगेटिव आते हैं तो छुटटी कर दी जाएगी और सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा
छुटटी से पहले यह देखा जाएगा
मरीज में किसी प्रकार के लक्षण तो नहीं हैं
डिस्चार्ज करने से पहले तीन दिन तक मरीज को बुखार तो नहीं आया है
रोगियों का आक्सीजन सेचुरेशन बिना किसी सपोर्ट के 94 फीसद होना चाहिए
डिस्चार्ज करने से पहले सैंपल निगेटिव होना चाहिए
डिस्चार्ज होने पर यह करना है
जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है वे अपने बैग, मोबाइल, चप्पल को सैनेटाइज कर लें, एल्कोहल बेस्ट सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं
जो कपडे पहने हैं, उन्हें घर पहुंचने पर गर्म पानी में डिटरजेंड डालकर धो लें, इसके बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें
डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद दोबारा लक्षण आने पर नए मरीज के रूप में भर्ती किया जाएगा