Corona positive involved in marriage, 40 people of the village became infected
नई दिल्लीलीक्स….कोरोना पाॅजिटिव हुआ शादी में शामिल. खाना परोसा, बारात में डांस भी किया, दूल्हा-दुल्हन संग फोटो भी लिए. गांव के 40 लोग हुए पाॅजिटिव….पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें घोर लापरवाही बरती गई है. दरअसल मामला पृथ्वीपुर के गांव लुहरगुवां का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां रहने वाला एक युवक जिसका नाम अरुण मिश्रा है उसने बीते 24 अप्रैल को अपनी कोरोना जांच कराई थी. 27 अप्रैल को युवक की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. युवक ने खुद को आइसोलेट नहीं किया और 29 अप्रैल को गांव में ही एक युवक की शादी समारोह में शामिल हो गया. यहां उसने दावत में खाना भी परोसा. जिस युवक की शादी थी अगले दिन उसकी बारात उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गई. युवक बारात में भी शामिल हुआ. यहां उसने अन्य बारातियों के साथ डांस भी किया और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी लिए. बारात अगले दिन वापस आ गई. लापरवाही का ये मामला तब सामने आया जब एक-एक करके गांव के कई ग्रामीण बीमार होने लगे. गांव के करीब 60 लोगों ने अपनी जांच कराई तो इनमें से 40 लोग पाॅजिटिव निकले. गांव में एक साथ इतने लोग पाॅजिटिव निकलने पर युवक के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी हुई. यहां के प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव को रेड जोन घोषित कर दिया है और पूरे गांव को सील कर दिया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की भी लापरवाही सामने आई है जिसने पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एक बार भी युवक के बारे में जानकारी नहीं ली. प्रशासन ने फिलहाल जांच के आदेश दिए हैं. गाव में दवाएं वितरित की गई हैं.