Sunday , 23 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Corona positive pregnant woman gave birth in a hospital in Agra. Both safe…#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Corona positive pregnant woman gave birth in a hospital in Agra. Both safe…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोरोना महामारी के बीच सुखद खबर…आगरा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म. दोनों सुरक्षित….पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस ने किसी को भी नहीं छोड़ा है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सब इसकी चपेट में आ रहे हैं। गर्भवती महिलाओं पर तो यह आफत बनकर टूट रहा है। लेकिन इस सबके बीच एक सुखद खबर भी सामने आई है. आगरा के रेनबो अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव कराया गया. डाॅक्टरों के अनुसार आगरा में गैलाना की रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित थी। अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने प्रसव कराने का फैसला लिया। पूरी सुरक्षा और प्रोटोकाॅल के साथ प्रसव कराया गया। महिला और उसका बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। प्रसव कराने वाली इस टीम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। डाॅक्टरों के अनुसार रेनबो हाॅस्पिटल में अब तक कई कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराए गए हैं। हाथरस निवासी एक महिला गर्भवती महिला को 18 अप्रैल को रेनबो हाॅस्पिटल लाया गया था। महिला का आक्सीजन लेवल बहुत कम था और वह दर्द से कराह रही थी। डाॅक्टरों ने महिला को तुरंत आक्सीजन सपोर्ट पर लेने का फैसला लिया, इसके बाद सांस लेने में और कठिनाई होने पर बाईपेप पर लिया गया। महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी और सांस भी नहीं ले पा रही थी। डाॅक्टरों ने प्रसव कराने का फैसला लिया। बाईपेप के सहारे ही प्रसव कराया गया। इसी तरह एटा निवासी एक महिला का प्रसव कराया गया।

पृथक ओटी बनाया गया
अस्पताल कीं प्रमुख और वरिष्ठ स्त्री रोग, आईवीएफ विशेषज्ञ डा. जयदीप मल्होत्रा बताती हैं कि अब हालात पहले जैसे नहीं हैं। कोविड हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। गर्भवती महिलाएं पिछली बार भी संक्रमित हुई थीं, लेकिन इस बार यह संख्या बहुत अधिक है। गर्भवती महिलाओं के संक्रमित हो जाने के मामले आते ही जाएंगे, डाॅक्टरों को अपना फर्ज निभाना है। हालांकि वे प्रोटोकाॅल का पालन कर रहे हैं, लेकिन इस बार वायरस बहुत तेजी से फैलता है और यह खतरनाक भी है। सुरक्षा के बावजूद डाॅक्टर चपेट में आ रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए आॅपरेशन थियेटर और सभी व्यवस्थाएं पृथक कर दी गई हैं। वे महिलाएं जो कोरोना संक्रमित नहीं हैं, उनके प्रसव अलग से कराए जा रहे हैं, ताकि उनके संक्रमित होने का खतरा न रहे। सभी आॅपरेशन थियेटर्स के साथ ही पूरे अस्पताल को दिन में कई बार डिस्इंफेक्शन कराया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की भी दवाई
सीनियर गायनेकोलाॅजिस्ट डा. मनप्रीत शर्मा बताती हैं कि कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले और प्रसव के बाद कोरोना संक्रमण के खिलाफ भी दवाएं दी जाती हैं। इसमें आइवरमेक्टिन के साथ ही दिशा-निर्देशों के साथ अन्य दवाएं शामिल हैं।

अपनी टीम पर गर्व है
अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र मल्होत्रा कहते हैं कि अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और अन्य सभी कर्मचारियों पर गर्व है। जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजांे की सेवा की है और कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मचे हाहाकार के बीच 18 से 24 अप्रैल के बीच तीन कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जा चुकी है। यह मामले अब आते ही रहेंगे। डाॅक्टर पूरी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन रिस्क फिर भी है।
डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. नरेंद्र मल्होत्रा, डा. मनप्रीत शर्मा के निर्देशन में जितेंद्र सुखरानी, बली मोहम्मद, निजाम मोहम्मद, विष्णु, अर्चना यादव आदि तकनीकी दल कोविड पाॅजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने में सहयोग कर रहे हैं। वहीं डा. विनय तिवारी, डा. करिश्मा और डा. चक्रेश इस टीम में एनेस्थीसिया एक्सपर्ट हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 Agra : Piyush Mishra perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में रौनक बढ़ने लगी है,...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Tight security of lockers in Exam Center#Agra

आगरालीक्स.Agra News : .. आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Two high tech theft arrested taking cash from ATM by using Chip#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एटीएम में चिप लगाकर गिरोह ने...

बिगलीक्स

Agra News : Heart Failure cases increases due to diabetes & lung infection#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . हार्ट फेल्योर के मामले युवाओं में भी बढ़ने...

error: Content is protected !!