नई दिल्लीलीक्स…देश में अब तक 2.37 करोड़ आ चुके कोरोना की चपेट में. हर दिन मिल रहे 3.5 लाख पॉजिटिव..मौतों की संख्या रिकॉर्ड लेवल पर
कोरोना के कारण हालात बहुत खराब
देश में कोरोना के कारण हालात खराब हैं. हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड संक्रमित सामने मिल रहे हैं. देश के कई राज्यों में हालात खराब हैं. गुरुवार को देश में 24 घंटे के अंदर 3.62 लाख से अधिक कोरोना मरीज मिले. इसके अलावा 4128 लोगों की मौत भी हुई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में गुरुवार को 3.52 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं. बता दें कि देश में अब तक 2.37 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इस बीमारी के कारण अभी तक 2.57 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1.97 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में अभी तक 37.22 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
देश में कोरोना संक्रमण के कारण कई राज्य बुरी तरह से चपेट में हैं. ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के 18 राज्यों हिमाचल, यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, गोवा, तेलंगाना, मिजोरम और पुडुचेरी में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.