आगरालीक्स..(Agra News 13th May). आगरा के गांव में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ पहुंची। मरीज चारपाइयों से उठकर भाग गए…पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तलाश में जुटी है। गांव में 20 अप्रैल से छह मई तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,आगरा के बरहन के गांव कुरुगवां में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच की, इसमें 27 संदिग्ध में से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले। इन सभी को गांव के एक स्कूल में आइसोलेशन सेंटर बनाकर आइसोलेट कर दिया गया। बुधवार को सीएमओ डा आरसी पांडे, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस के साथ गांव पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों से कहा कि उन्हें आगरा में अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
एंबुलेंस आती देख चारपाई छोडकर भाग गए मरीज
सीएमओ ने एंबुलेंस बुला ली, एंबुलेंस का साइरन सुनते ही चारपाई पर लेटे मरीज भागने लगे, अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर से सभी मरीज भाग गए। पुलिस बुलाई गई, लेकिन मरीजों का पता नहीं चला।
गांव में हो चुकी हैं 14 मौत
गांव में 20 अप्रैल से 6 मई के बीच में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद गांव में जांच कराई गई थी। पहली बार में हुई जांच में 17 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, इसके बाद लगातार गांव में जांच कराई गई।
गांव के बाहर लगाई गई बैरीकेटिंग
रात में चारपाई से भागे मरीजों का पता नहीं चला है। इसके बाद गांव के रास्ते पर बैरीकेटिंग कर दी गई है, बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।
.