आगरालीक्स…(3 August 2021 Agra News) आगरा में मंगलवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं. आगरा में 14 लाख लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच. इतनी है आगरा की आबादी…
आगरा में अब 7 कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना के केस अब लगभग न के बराबर रह गए हैं. शासन की ओर से इसको देखते हुए लोगों को राहत दी जा रही है. टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रेकिंग को ध्यान में रखकर कोरोना पर काबू पाया जा रहा है. मंगलवार को आगरा में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला. प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार #Agra में अबतक 25728 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 25263 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले 24 घन्टे में 3870 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. वहीं पिछले 24 घन्टे में 1 मरीज स्वस्थ हुआ. आगरा में इस समय कोराना के कुल 7 मरीज हैं.
14 लाख लोगों की हो चुकी है जांच
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में अब तक 14 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी हे. हालांकि अभी ये आबादी के हिसाब से काफी कम है. आगरा के आबादी इस समय लगभग 50 लाख के आसपास है. इस हिसाब से अभी करीब 36 लाख लोग रह गए हैं जिनकी जांच नहीं हुई है.
आगरा में कोरोना की स्थिति