Corona Update: 3 New infected found in Agra# agranews
आगरालीक्स…आगरा में मिले 3 नये कोरोना संक्रमित. महाराष्ट्र में कोरोना फिर से हो रहा बेकाबू. एक और शहर में लॉकडाउन, रणवीर, आलिया और मनोज बाजपेयी के बाद ये फेमस एक्ट्रेस भी हुई कोरोना संक्रमित
आगरा में तीन नये मरीज मिले
आगरा में यूं तो कोरोना महामारी को कंट्रोल किया हुआ है लेकिन फिर भी अभी इस बीमारी से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिल रहा है. शनिवार को आगरा में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें दो महिलाएं हैं जिनमें एक बुजुर्ग महिला बल्केश्वर से है जबकि दूसरी नॉर्थ विजय नगर से है. एक पुरुष में भी संक्रमण मिला है जो कि राजपुर चुंगी का रहने वाला है. शनिवार को एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ. आगरा में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10555 हो गई है जिनमें से 10364 मरीज ठीक हो चुके हैं. 175 की मौत् हो गई है जबकि आगरा में अभी 16 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू
बात अगर देश की हो तो देश में एक दिन में फिर से रिकॉर्ड 24 हजार से अधिक मरीज मिले, जिनमें से 15 हजार से अधिक मरीज तो सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. इनके बाद अधिक मरीजों की संख्या केरल और मध्यप्रदेश से है. महाराष्ट्र में फिर से कोरोना की गति तेज हो रही है. अभी भी कई जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है जबकि कई स्थानों पर सख्त पाबंदिया लगी हुई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी संकेत दे चुके हैं कि राज्य के और कई जिलों में सख्ती बरती जा सकती है. नागपुर में जहां लॉकडाउन लगा हुआ है तो वहीं औरंगाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. यहां सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी काम से जाने वालों को ही बाहर जाने की अनुमति है.
बॉलीवुड में कोरोना
कोरोना की चपेट में हाल ही में कई बड़े सेलिब्रिटी भी आए हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली के बाद, एक्टर मनोज बाजपेयी और आशीष विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी होम आइसोलेशन में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को एक और फेमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इन्होंने हाल ही में तड़प फिल्म की शूटिंग की है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.