Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Corona update: Lockdown in Nagpur, Indore, Bhopal, Jabalpur…know full details here
आगरालीक्स…नागपुर में 31 मार्च तक तो इंदौर, भोपाल, जबलपुर में 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन..कई जगह साप्ताहिक बंदी तो कई जगह नाइट कर्फ्यू…पढ़ें कोरोना पर पूरा अपडेट
बढ़ते आंकड़े फिर से डरा रहे
देश में एक बार फिर कोरोना के नये आंकड़े डराने वाले आ रहे हैं. फरवरी तक देश में जहां कोरोना संक्रमित 10 से 12 हजार ही मिल रहे थे वो 20 मार्च तक 40 हजार संक्रमित प्रति दिन मिलना हो गए हैं. शनिार को 41 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित देश में मिले. इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में करीब 25 हजार तक मिले हैं. इसके अलावा केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और अब दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है.
यहां लगा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों का असर भी पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर में अभी तक लॉकडाउन 21 मार्च तक था लेकिन संक्रमितों की संख्या में कमी न आने के कारण यहां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने लॉकडाउन 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. नागपुर के अलावा नासिक शाम सात बजे से 12 घंटे की पूर्ण बंदी रखी गई है. ठाणे के 16 हॉटस्पॉट्स में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है. प्रदेश का नया हॉटस्पॉट पुणे बन रहा है. यहां पर भी अधिक केस मिल रहे हैं. इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने यहां पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण पाबंदी के साथ बाजार रात केवल दस बजे तक ही खोलने के आदेश दिए हैं.
सख्ती बरतने के आदेश
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का असर मध्य प्रदेश में भी देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के तीन शहर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सबसे अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. नये आदेश के तहत तीनों स्थानों पर आज रात दस बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन लगाने को कहा है. शनिवार दोपहर को आदेश जारी होते ही लोगों ने जरूरी सामान की खरीदारी करना शुरू कर दी और दोपहर में कई स्थानों पर भीड़ देखी गई. दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में इजाफा देखा गया हे. यहां पर ही फिर से नियमों में सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है.