आगरालीक्स…कोरोना को लेकर बड़ी खबर. इंदौर के 6 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन. ये लोग विदेश भी नहीं गए. लग सकता है नाइट कर्फ्यू. आगरा में शुक्रवार को ये रही स्थिति.
देश में मिला यूके वाला नया स्ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले 6 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. ये स्ट्रेन यूके का है जिसने वहां पर काफी गंभीर हालात पैदा कर रखे हैं. इंदौर के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया है कि 20 फरवरी को 106 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे, जिनमें से 6 लोगों में यूके के स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. बताया जाता है कि इन लोगों के कभी भी विदेश जाने की कोई हिस्ट्री भी नहीं है. अधिकारियों ने कहा है कि नया वैरियंट ज्यादा तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक यहां पर हालातों पर नजर रखी जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि शहर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है.
देश के 34 जिले ऐसे जहां कोरोना की रफ्तार हुई डबल
बात अगर देश की की जाए तो देश के 34 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना की रफ्तार पिछले 10 दिनों में डबल हो गइ्र है. इनमें 6 जिले महाराष्ट्र, पंजाब के 5, गुजरात और केरल के 4—4 व मध्य प्रदेश के तीन शहर शामिल हैं. इनको मिलाकर देश के करीब 180 जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है.
आगरा में राहत बरकरार
आगरा में कोरोना को लेकर राहत बरकरार है. शुक्रवार को आगरा में कोरोना का केवल एक ही मरीज मिला. आगरा में अब केवल 18 मरीजों का ही इलाज चल रहा है.