Friday , 14 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Corona Vaccination in Agra: Reaction of health workers after Vaccination
टॉप न्यूज़बिगलीक्सहेल्थ

Corona Vaccination in Agra: Reaction of health workers after Vaccination

आगरालीक्स…तीन दिन हो गए वैक्सीन लगे हुए…हल्का बुखार और थकान हुई महसूस, यानी वैक्सीन ने दिखाया असर…जानिए क्या बोले वैक्सीन लगवाने वाले.

आगरा में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को ये वैक्सीन लगाई गई. आगरा में कुल 600 लोगों को वैक्सीन लगनी थी जिसमें से 16 जनवरी को केवल 361 हेल्थ वर्कर्स ने ही वैक्सीन लगवाई. मंगलवार को वैक्सीन लगाए हुए तीन दिन हो गए..ऐसे में जिन्होंने वैक्सीन लगवाई उन्हें इस दौरान केवल हल्का बुखार और थकान ही महसूस हुई. वैक्सीन लगवाने के बाद अब हेल्थ वर्कर्स अपनी ड्यूटी पर भी आ रहे हैं. जानिए क्या बोले वैक्सीन लगवाने वाले….

मैंने 16 जनवरी को वैक्सीन लगवाई. इसके बाद पूरे दिन ड्यूटी भी की. आज तीसरे दिन भी मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं. जिस स्थान पर वैक्सीन लगाई गई वहां हल्का से दर्द ही महसूस हुआ है, जो कि नेचुरल है. मेरी सभी से अपील है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं.
डाॅ. संतोष
क्षय रोग एवं वक्ष विभाग
एसएन मेडिकल काॅलेज

मैंने अपने 79 साथियों के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. सभी को केवल हल्का बुखार के अलावा कोई परेशानी नहीं हुई. हालांकि कुछ नर्सों ने चक्कर आना, बुखार आना और सर्दी लगने की शिकायत की है, जो कि अब ठीक है. बाकी कोई परेशानी नहीं हुई है. तीन दिन बाद अब सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं. सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हल्का बुखार आने और पैरासीटामोल खाने को कहा है. कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है. लोगों को इसे जरूर लगाना चाहिए.
डाॅ. सीपी वर्मा
अधीक्षक, जिला अस्पताल

कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगने के बाद किसी को कोई गंभीर समस्या नहीं आई है. अब तक कोई एईएफआई दर्ज नहीं हुई है.
डॉ. आर. सी. पांडेय, सीएमओ

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Eight new PG Diploma course in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब आठ...

बिगलीक्स

Agra News : Rain forecast today in Agra #agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में तेज धूप के बाद बारिश, आज कैसा...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 14th March 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : 14 मार्च का प्रेस रिव्यू , आयुष्मान योजना के...

बिगलीक्स

Agra News: Mother-in-law and sister-in-law arrested in Agra IT manager Manav Sharma case…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आईटी मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में सास और साली...

error: Content is protected !!