Saturday , 15 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Corona Vaccination in Agra : Slot open for 31st May to 5 June on Sunday #agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Corona Vaccination in Agra : Slot open for 31st May to 5 June on Sunday #agranews

आगरालीक्स…(Agra News 29th May)आगरा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 30 मई रविवार को स्लॉट बुक होंगे, 45 से कम उम्र है तो कैसे लगवा सकते हैं वैक्सीन, क्या है प्रक्रिया।

सीएमओ डॉ आरसी पांडेय का कहना है कि रविवार 30 मई को 91 केंद्रों पर 31 मई से 5 जून तक के स्लॉट खोले जाएंगे। कोविन एप पर पंजीकरण कराने के बाद नीचे शिडयूल विकल्प आता है, रविवार को सुबह 10 बजे ​शिडयूल विकल्प को क्लिक करें, इसके बाद स्लाट बुक करा सकते हैं, जिस डेट का स्लाट और जिस केंद्र पर मिले, वहां जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। स्लाट बुक होने के बाद मैसेज आ जाता है, इसमें चार अंक का ओटीपी आता है, इस ओटीपी से केंद्र पर सत्यापन किया जाता है। इसके बाद ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।

13401 लोगों ने पहली डोज और 261 ने लगवाई दूसरी डोज
जनपद में 18 से 44 वर्ष के लोगों का 91 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है.इसी क्रम में डाकघर के सभी कर्मचारियों ने अपना कोविड टीकाकरण करा लिया है। प्रधान डाकघर के असिस्टेंट डायरेक्टर (पोस्टल सर्विस) ने बताया कि डाकघर के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आगरा रीजन के सभी डाकघरों में टीकाकरण कैंप लगाकर टीका लगाया गया है।
इसके साथ ही जनपद में शनिवार को 91 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें 13401 लोगों ने टीके की पहली डोज और 261 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी आई ओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि शनिवार को 13401 लोगों ने टीके की पहली डोज और 261 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुक करना होता है. इसके बाद वे निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी है वह अपना कार्ड ले जाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy Sky & Rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दिन का तापमान 35 डिग्री तक...

बिगलीक्स

Agra News : Three died in road accident, Pregnant & four other injured#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सड़क हादसे में तीन की मौत, गर्भवती...

बिगलीक्स

Video News : ATS, Agra Unit arrest 45 year old Ravindra Kumar for leaking information to Pak ISI agent Neha, Honeytrap#Lucknow

लखनऊलीक्स,.. वीडियो न्यूज,.. आगरा से पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट नेहा से दोस्ती...

बिगलीक्स

TCS Manager Death Case Agra Video: Manav Sharma today 29th Birthday, Mother in Law & Sister in law arrest, Wife Nikita absconding#Agra

आगरालीक्स …Manav Sharma Birthday Today : आज मानव शर्मा का 29 वां...

error: Content is protected !!