आगरालीक्स…(देवेन्द्र कुमार) आगरा कोरोना वैक्सीन लगवाने में फस्र्ट डिवीजन पास, पढे कितने डाक्टर और कर्मचारियों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, पहली वैक्सीन किसे लगी, अब कब लगेगी वैक्सीन…
आगरा में शनिवार को छह केंद्रों पर 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जानी थी, इसके लिए हर केंद्र पर 100 100 हेल्थ वर्करों को बुलाया गया, इसमें से 361 ही वैक्सीन लगवाने के लिए छह केंद्रों पर पहुंचे। जबकि 239 वैक्सीन लगवाने नहीं आए, इस तरह आगरा में पहले दिन 60 16 पफीसद डाक्टर और कर्मचारियों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई।
फार्मासिस्ट को लगी पहली वैक्सीन
आगरा में शनिवार सुबह छह केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हुआ। यहा सुबह 10 30 बजे ं फार्मासिस्ट वीरेंद्र ने कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई, इसके बाद 10 57 बजे पुष्पांजलि हाॅस्पिटल में मेडिकल सुपरटेंडेंट डाॅ आरके शर्मा ने वैक्सीन लगवाई, एसएन मेडिकल काॅलेज में डाॅ अनुपम शर्मा को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई, जिला अस्पताल में डाॅ सीपी वर्मा ने कोरोना की पहली डोज लगवाई।
एसएन के विभागाध्यक्ष से लेकर कर्मचारी वैक्सीन लगवाने नहीं आए
आगरा में सबसे कम एसएन मेडिकल कालेज में 100 में से 41 हेल्थ वर्कर को ही वैक्सीन लगाई गई, एसएन मेडिकल काॅलेज के विभागाध्यक्षों के साथ ही कर्मचारी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आए। एसएन में 59 डाक्टर और कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई।
सबसे ज्यादा पुष्पांजलि हाॅस्पिटल और जिला अस्पताल में वैक्सीन लगी
छह केंद्र में से सबसे ज्यादा पुष्पांजलि हाॅस्पिटल में 80 और जिला अस्पताल में 79 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई, कुछ लोग ही वैक्सीन लगवाने नहीं आए।
कब लगेगी वैक्सीन, क्या कहते हैं सीएमओ
सीएमओ डाॅ आरसी पांडे का कहना है कि अब वैक्सीन कब लगेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पहले चरण में शेष रह गए हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी, अभी वैक्सीन की 26280 डोज आई हैं, आगरा में 18901 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगनी है, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, तीसरे चरण में आम लोगों को 50 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगेगी।
छह केंद्र पर 600 में से 361 ने लगवाई वैक्सीन
एसएन मेडिकल कालेज 41
जिला चिकित्सालय 79
लेडी लायल जिला चिकित्सालय 46
पुष्पांजलि हास्पिटल 80
स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर 67
स्वास्थ्य केंद्र खंदौली 48