Agraleaks..2/Jan/2021. अब आगरा में कोरोना वैक्सीन लगेगी, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान कोरोना वैक्सीन सभी के लिए फ्री , आपको कब लगेगी वैक्सीन, क्या होगा तरीका, ड्राई रन पूरी खबर।
आक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका द्वारा कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाई गई है, भारत में सीरम इंस्टीटयूट द्वारा कोविशील्ड तैयार की जा रही है। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी एप्रूवल दे दिया गया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने कहा है कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री लगाई जाएगी।
आगरा में इस तरह लगेगी कोरोना वैक्सीन
आगरा में कोरोना वैक्सीन तीन चरण में लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए आगरा के शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 68 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल के साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्र हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
कोरोना वैक्सीन के चरण
आगरा में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी डाक्टर और कर्मचारियों सहित 18901 को कोरोना वैक्सीन लगेगी
दूसरा चरण दूसरे चरण में पुलिस कर्मी, प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी सहित पफ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी
तीसरा चरण 50 साल से अधिक वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी
चौथा चरण आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी
ये होगा तरीका
वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद पंजीकरण करते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया है, उस पर किस दिन और किस केंद्र पर वैक्सीन लगनी है यह मैसेज आएगा।
28 दिन बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
आगरा के सीएमओ डा आरसी पांडे का मीडिया से कहना है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगेगी, पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
5 जनवरी को होगा ड्राई रन
कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के लिए पांच जनवरी को आगरा में ड्राई रन होगा, इसमें रिहर्सल किया जाएगा।