आगरालीक्स… आगरा में कोरोना वायरस के लिए सैंपल लेने के बाद भर्ती किए गए तीन लोग वार्ड से गायब हो गए, पुलिस पहुंच गई, ये तीनों की वापस आ गए, पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें घर की याद आ रही थी, इसलिए चले गए थे। ये तीनों ही कांटेक्ट सर्विलांस टीम के माध्यम से जिला अस्पताल में भेजे गए थे। इन्हें 29 मार्च को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
आगरा के जिला अस्पताल में सैंपल लेने के बाद रविवार को ताजंगज क्षेत्र के दो और सदर क्षेत्र के एक युवक सहित नौ भर्ती किए गए थे। ये तीनों सुबह आइसोलेशन वार्ड से बिना बताए चले गए। इससे खलबली मच गई, आइसोलेशन प्रभारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंच गई। दो घंटे बाद दो लोग वापस आ गए, शाम को तीसरा भी जिला अस्पताल पहुंच गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने किसी ने बताया कि घर की याद आ रही थी तो किसी ने कहा कि पत्नी और बच्चों की याद आने लगी तो उनसे मिलने के लिए चला गया।