आगरालीक्स…शहर से लेकर देहात तक पैर पसार रहा संक्रमण. घर—घर में बीमार लोग. कोई खांसी से परेशान तो कोई बुखार से…
देहात से भी मिल रहे संक्रमित
आगरा में कोरोना महामहारी इस बार तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रही है. यही कारण है कि इस समय आगरा में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव की संख्या मिल रही है. कोरोना की ये दूसरी लहर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बीमारी हवा के जरिए ज्यादा फैल रही है. शहर से लेकर देहात तक ये संक्रमण पहुंच रहा है. शहर में जहां हालत पहले से ही खराब है तो वहीं अब देहात में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. आगरा में इस समय देहात से भी कोरोना संक्रमित अधिक संख्या में मिलना शुरू हो गए हैं.
घर—घर लोग बीमार
कोरोना महामारी के बीच में इस समय लोग तेजी से बीमार भी हो रहे हैं. घर—घर लोग बीमार हैं. कोई खांसी से परेशान है तो कोई बुखार से पीड़ित है. मौसम का बदलाव भी लोगों को बीमार कर रहा है. हाल ही में आंधी ओर बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके कारण लोगों में सिर दर्द और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ी हैं. लोग पहले सामान्य दवाओं से ही इसका उपचार कर रहे हैं. राहत न मिलने के बाद ही डॉक्टर से संपर्क किया जा रहा है.
इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि ये बहुत ही नाजुक दौर है. इसमें हमें पूरी तरह से ध्यान रखना होगा. मास्क पहनते रहें और जितना हो सकें बेवजह घर से बाहर न निकलें. बच्चों और बुजुर्गों का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. ठंंडा या फ्रिज का पानी पीने से परहेज करें.