आगरालीक्स… (04 june ) । सहालग का सीजन चल रहा है लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर से इस बार शादी की खुशियां बेरौनक हो गई हैं।
इस माह शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकांश शादियों को स्थगित कर दिया है। कुछ घऱों में जो शादियां हैं, उनमें सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
अप्रैल से ही पाबंदियां लगना शुरू
कोरोना संक्रमण की प्रथम लहर से उबरने के बाद अप्रैल माह से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हुए थे लेकिन अप्रैल माह से ही संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ शादी समारोह पर पाबंदियां लगना शुरू हो गया। अप्रैल माह में 25, 26,27,28 और 30 अप्रैल के शुभ मुहूर्त थे।
मई में अपनों और प्रियजनों के खोने का रहा गम
मई माह में शुभ विवाह के 14 मुहूर्त थे, लेकिन इस दरम्यान शादी समारोह बहुत कम हुए। कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल के अंत तक जोर पकड़ गई थी। इसकी वजह से लोगों ने शादी समारोह को सिर्फ औपचारिक रूप से ही सम्पन्न किया। आसपास के शहरों में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ खास घर के लोगों ने भी आने-जाने में परहेज किया। इसकी वजह से शादी वाले घरों में शादी की औपचारिकताएँ पूरी हुईं।
जून माह की अधिकांश शादियां स्थगित
जून माह में भी शादी समारोह के 11 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें 06 जून, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28 और 30 जून की तारीखें प्रमुख हैं। लेकिन इन शुभ मुहूर्तों में शादी समारोह की संख्या काफी कम है। अधिकांश परिवारों ने शादी समारोह को कोरोना को लेकर लगने वाली पाबंदियों, रिश्तेदारों अथवा प्रियजनों में अपनों को खो देने का गम है। इसकी वजह से शादी-विवाहों की खुशियों पर पानी सा फिर गया है। अधिकांश शादियों को स्थगित कर दिया गया है।
बैंड-बाजों की बुकिंग भी स्थगित
बाजार में शादी-विवाह की थोड़ी-बहुत खरीदारी तो हो रही है लेकिन वह न के बराबर है। आगरा बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा का कहना है कि हमारा लॉकडाउन अभी खत्म नहीं हुआ है। अप्रैल, मई और जून तीन माह में शादी के कई शुभ मुहूर्त थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण मई में कई आयोजन स्थगित हो गए। जून माह में तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ने की आशंका से बुकिंग को स्थगित कर दिया गया है।
सर्राफा बाजार अभी सुस्त
एमजी रोड स्थित कक्कड़ ज्वैलर्स के संचालक परम कक्कड़ का कहना है कि मैरिज सीजन तो कोरोना की भेंट चढ़ गया है। कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद बाजार खुले आज चार दिन हुए हैं, लेकिन अभी लोग कम बाहर निकल रहे हैं। फुटकर खऱीदारी ही हो रही है। नमक मंडी, सर्राफा बाजार आदि में कमोबेश यही हाल है। वहीं जून माह के अधिकांश शादी समारोह स्थगित कर दिए गए हैं।