Couple jump in pond in Agra, died #agranews
आगरालीक्स….. आगरा में पत्नी को बचाने के लिए तालाब में कूदा पति, दोनों की मौत, गोताखोरों ने कई घंटे के प्रयास के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला।
आगरा के मिढ़ाकुर में मंगलवार को पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। गुस्से में 26 साल की दीपा ने गांव में बने तालाब में छलांग लगा दी, अपनी पत्नी को बचाने के लिए 28 साल का बहादुर भी तालाब में कूद गया। पति पत्नी के तालाब में कूदने की सूचना पर स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की लेकिन मंगलवार रात तक दोनों का पता नहीं चला।
पति पत्नी के शव मिले
बुधवार को दोबारा से गोताखोरों ने बचाव कार्य शुरू किया, सुबह दीपा और बहादुर के शव तलाब से निकाल लिए गए। मामूली विवाद पर पति पत्नी की मौत से लोग सकते में हैं।
अनाथ हुए बच्चे
दीपा और बहादुर के डेढ़ साल की बेटी और तीन महीने का बेटा है। मासूम अनाथ हो गए हैं। बहादुर सहित तीन भाई हैं और तीनों अलग अलग रह रहे थे।बहादुर पत्थर लगाने का काम करता था और हर रोज काम करने के लिए आगरा आता था।