आगरालीक्स..(.Agra News 14th October )आगरा के लोटस हॉस्पिटल में तीमारदार और स्टाफ के बीच मारपीट, तोड़फोड़ मामले में डाक्टर सहित 16 के खिलाफ मरीज की मौत के बाद लूट, हत्या और जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमे के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।
आगरा के दीवानी स्थित लोटस हॉस्पिटल में 24 अप्रैल 2021 को अपेंडिक्स का दर्द होने पर रजिया बेगम निवासी राहुल नगर बोदला ने अपने बेटे इरफान को भर्ती कराया। डॉ. विवेक शर्मा ने आपरेशन किया, 25 अप्रैल को कर्मचारी ने बताया कि इरपफान की तबीयत खराब है, इसके बाद 25 हजार रुपये जमा करा लिए। 26 अप्रैल को सुबह परिजन आईसीयू में गए, उस समय तक इरपफान की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया, लोटस हॉस्पिटल के कर्मचारियों और तीमारदारों में मारपीट हो गई, हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के बाद पुलिस पहुंच गई। इस मामले में लोटस हॉस्पिटल द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर रजिया बेगम के बेटे इरफान सहित अन्य को जेल भेज दिया था।

कोर्ट ने लोटस हॉस्पिटल के डॉ. विवेक, डॉ.प्रदीप शर्मा सहित 16 पर मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
इस मामले में रजिया बेगम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि बेटे की मौत होने के बाद भी बताया नहीं और पैसे जमा करा लिए। 26 अप्रैल को सुबह चार बजे जब आईसीयू में गए तो उनके बेटे का शव चादर से ढका हुआ था, उसकी मौत हो चुकी थी, उन्होंने नर्स से पूछा तो उसने शोर मचा दिया। इसके बाद कर्मचारी एकजुट हो गए और मारपीट की, शव नहीं दिया। बेटे इमरान की सोने की चेन और पर्स लूट लिया, बाइक ले ली, बेटे इमरान को जेल भिजवा दिया, सदमे में उनके पति की मौत हो गई। इस मामले में कोर्ट ने डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, ब्रजमोहन यादव, पूजा वर्मा, बबीता शर्मा, अभय कुमार सहित 8 10 अज्ञात पर लूट, हत्या, जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर हरीपर्वत पुलिस को विवेचना के आदेश दिए हैं।