Crime News: Husband killed his wife by beating her head in Agra region…#mathuranews
आगरालीक्स…आगरा रीजन में पति ने सिर में डंडा मारकर की पत्नी की हत्या. शराब पीने का करती थी विरोध. ढाई साल पहले हुई थी शादी…
आगरा रीजन के मथुरा जिले के गोवर्धन में एक पति ने अपनी पत्नी की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी. महिला पति के शराब पीने का विरोध करती थी. गुरुवार रात को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आए पति ने पत्नी के सिर में डंडा मार दिया. अस्प्ताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए पति और ससुरालियों को अभिरक्षा में लिया है.
ये है पूरा मामला
मामला गोवर्धन के बसौती गांव का है. छटीकरा की रहने वाली नीलम की शादी फरवरी 2020 में बसौती के रहने वाले करन सिंह के साथ हुई थी. करन सिंह शादी पीने का आदी था. पत्नी नीलम इसका विरोध किया करती थी. बताया जाता है कि गुरुवार को भी दोनों के बीच शराब पीने को लेकर जमकर विवाद हुआ था. नीलम ने सूचना देकर अपने भाई को बुला लिया. भाई सोनू ने भी करन को समझाया लेकिन दोनों के बीच विवाद समाप्त नहीं हुआ. इस पर सोनू बाद में अपने घर चला गया. रात को करीब 11 बजे करन ने अपनी पत्नी के सिर में डंडा मार दिया जिससे वह बेहोश हो गई. करन ही उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को लाकर करन ने घर के आंगन में रख दिया.

सुबह सोनू लगातार अपनी बहन के फोन पर कॉल करता रहा लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. उसकी सूचना पर गोवर्धन पुलिस गांव पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी हत्या के संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है. पति सहित पांच ससुरालियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.