आगरालीक्स…बेटे के थे दो लड़कियों से प्रेम संबंध, 1.40 करोड़ रूपये दो प्रतिशत ब्याज पर भी ले रखा था. कारोबारी पिता ने विरोध किया तो बेटे ने ऐसे हटाया रास्ते से…सनसनीखेज खुलासा
आगरा रीजन के मैनपुरी जिले में लकड़ी कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. कारोबारी की हत्या उसके ही बेटे ने गोली मारकर की थी. बुधवार को एसपी ने हत्याकांड का खुलसा करते हुए कहा कि कारोबारी बेटे के प्रेम संबंध गैर बिरादरी की दो युवतियों से थे. इसके अलावा उसने 1.40 करोड़ रूपये दो प्रतिशत ब्याज पर भी ले रखा था. पिता द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा था जिसके कारण दोनेां पिता-पुत्र मेुं आपस में विवाद होता था. ऐसे में पुत्र ने गोली मारकर अपने ही पिता को रास्ते से हटा दिया.

प्रेसवार्ता में एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि 24 अगस्त की रात को यादव नगर में रहने वाले लकड़ी कारोबारी संतोष शर्मा की हत्या की गई थी. कारोबारी की हत्या उसके ही बेटे श्याम शर्मा उर्फ देवेश ने पिस्टल से गोली मारकर की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल किया है. पुत्र की करतूतों की जानकारी जब पिता संतोष को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. आए दिन पिता पुत्र में इस बात को लेकर झगड़ा होता रहा था. उसने पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची. आरोपी अपने पास एक पिस्टल रखता था और उसी पिस्टल से उसने सोते समय अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. श्याम उस समय नश्ेा में भी था. हत्या करने के बाद आरोपी ने साक्ष्य भी मिटा दिए और उसने घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और पिस्टल को रात में ही ढढौंस नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने डीवीआर और पिस्टल बरामद कर ली है.