Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Crime News: Young man raped seventh class girl student, case filed…#mathuranews
आगरालीक्स…7वीं क्लास की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती और स्कूल से ले जाकर किया रेप.
आगरा रीजन के मथुरा जिले में एक सातवीं क्लास की छात्रा के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक ने पहले छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसे स्कूल से बुलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म कर दिया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये है मामला
मथुरा के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है. बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रहने वाली एक युवक ने छात्रा के इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उससे पहले दोस्ती की. धीरे—धीरे वो उससे बातें होने लगी. एक दिन युवक ने छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाया. 11 नवंबर को दोपहर दो बजे युवक छात्रा को स्कूल से अपने साथ ले गया. आरोप है कि उसने छात्रा के साथ रेप किया और फिर बाद में स्कूल के बाहर ही छोड़ गया.
घर जाकर छात्रा गुमसुम दिखी जिस पर परिजनों ने इसका कारण पूछा लेकिन छात्रा ने कुछ नहीं बताया. इस पर परिजनों ने छात्रा की एक सहेली से इसका कारण पूछा तो उसने पूरी जानकारी दी. पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया है और बयान दर्ज किए हैं. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.