आगरालीक्स…(Agra News 22nd May ) आगरा में हॉस्पिटलों में अधिक चार्ज वसूले गए तो सीटी स्कैन के 5500 रुपये तक लिए गए। अब सीटी स्कैन के रेट भी तय, ज्यादा रेट लेने पर होगी कार्रवाई।
आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों से हॉस्पिटलों में एक दिन का चार्ज 50 से एक लाख रुपये तक वसूला गया। इसमें दवाओं के साथ ही पैथोलॉजी जांच के बिल भी शामिल थे। इसे लेकर आपत्ति आने लगी हैं। इसके बाद सीटी स्कैन के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं।
2000 से 2500 रुपये में सीटी स्कैन
निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर एचआर सीटी 4300 से 5500 रुपये में किया जा रहा है, इसमें 40 फीसद तक डाक्टरों का भी कमीशन है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएम प्रभु एन सिंह ने सीटी स्कैन के रेट निर्धारित कर दिए हैं । 16 स्लाइस के सीटी स्कैन के 2000 रुपये, 64 स्लाइस के 2250 रुपये और 64 स्लाइस से अधिक के सीटी स्कैन के चार्ज 2500 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इससे अधिक चार्ज नहीं वसूल सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच, पैथोलाजी जांच पर भी लगे अंकुश
डीएम प्रभु एन सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच करेगी। अतिरिक्त शुल्क लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पैथोलाजी जांच के रेट भी अधिक नहीं वसूले जाएं, इसके लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
