नईदिल्लीलीक्स… देश के 283 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित। सर्वाधिक अभ्यर्थी यूपी के परीक्षा में हुए थे शामिल। ( CUET UG 2024 Result : Admission process start in 282 Universities)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने रविवार रात को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम स्नातक यानी सीयूईटी के नतीजे रविवार रात को जारी कर दिए। एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप के चलते 28 दिन बाद परिणाम घोषित किए गए हैं।
283 विवि में मिलेगा प्रवेश
सीयूईटी यूजी की रैंक से देश के 283 विवि में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।