Agra News : Six constables of Excise Department suspended after
Agra News : Discussion on Ligament Injury #Agra
आगरालीक्स… युवाओं में घुटने और कंधे में लिगामेंट इंजरी दुर्घटना के बाद जिम जाने से हो रही है। इससे बच सकते हैं, एसएन में दो दिवसीय कार्यशाला में लिगामेंट इंजरी पर भी चर्चा की गई।
आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी, एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में कैडेवर पर आर्थोस्कॉपी का प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. राजीव रमन ने ग्राफ्टिंग की नयी तकनीकें, डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने घुटने की आर्थ्रोस्कोपी में पोर्टल बनाने, डॉ. दीपक जोशी और डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने घुटने की बीमारी की डायग्नोसिस पर चर्चा की। डॉ. अरुण गुप्ता मेनिसकस मरम्मत पर चर्चा की। डॉ. रवि मित्तल, डॉ. केडी त्रिपाठी डॉ. अंशु गुप्ता एवं डॉ. सीपी पाल आदि मौजूद रहे।