आगरालीक्स…आगरा में रिटायर्ड जनरल मैनेजर ने पेन कार्ड अपडेट करने के लिए किया लिंक पर क्लिक. खाते से हो गए 6.14 लाख रुपये पार…
साइबर क्राइम के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद साइबर अपराधी नये—नये तरीके निकालकर लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं. आगरा में पब्लिक सेक्टर यूनिट के रिटायर्ड जीएम भी साइबर क्राइम का शिकार हो गए. उनके मोबाइल पर पैन कार्ड अपडेट करने का मैसेज आया और साथ में एक लिंक भी था. लिंक पर क्ल्कि करने के बाद शातिरों ने खाते की पूरी जानकारी भरवा ली और कॉल करके ओटीपी पूछता लिया. नेटबैंकिग चालू कर उनके खाते से 6.14 लाख रुपये निकाल लिए. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये है पूरा मामला
थाना छत्ता के सिंगी गली में रहने वाले रामकृष्ण गुप्ता के मोबाइल पर दो महीने पहले एक मैसेज आया जिसमें पेन कार्ड अपडेट के बारे में लिखा था और इसके साथ ही एक लिंक भी था. रामकृष्ण गुप्ता ने लिंक पर क्लिक किया तो एक पेज खुला जिसमें उन्हें अपनी खाते से संबंधित जानकारी भरनी थी. उन्होंने सारी जानकारी भर दी. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने ओटीपी पूछ लिया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने हउनके खाते में नेट बैंकिंग चालू करने के बाद तीन बार में 6.14 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. रामकृष्ण गुप्ता के पास जब रकम ट्रांसफर होने का मैसेज आया उनके होश उड़ गए. उन्होंने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.