आगरालीक्स…आगराइट्स को खूब पसंद आ रही डालगोना कॉफी. लॉकडाउन में खूब हुई थी वायरल. आगरा में कॉफी लवर्स के लिए यहां मिल रहा इसका बेहतरीन टेस्ट
इस समय डालगोना कॉफी डिमांड में
सर्दी का मौसम है और ऐसे में अगर सामने कॉफी आ जाए तो कहने ही क्या. आगरा में यूं तो कॉफी कई स्वादों में लोगों के लिए उपलबध है लेकिन इस समय आगरा में एक कॉफी काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर ये कॉफी वायरल है. लोग इसका टेस्ट लेना पसंद कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस कॉफी का नाम है डालगोना कॉफी. आगरा में कॉफी लवर्स के बीच ये खूब पसंद की जा रही है. आगरा के संजय प्लेस स्थित 3C’s Cafe के संचालक पुल्कित गुप्ता का कहना है कि इस समय डालगोना काफी की सबसे अधिक डिमांड है. लोगों को इसका टेस्ट काफी पसंद आ रहा है. हमारे यहां Dalgona cafe mocha नाम से इस कॉफी का एक अलग ही टेस्ट कॉफी लवर्स के लिए उपलब्ध है. वीडियो में आप कॉफी को देख भी सकते हैं.
लॉकडाउन में हुई थी वायरल
डालगोना कॉफी का नाम साउथ कोरियोन टॉफी से लिया गया है. इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया वेबसाइट्स डालगोना कॉफी के वीडियोज़ से भरी पड़ी हैं. लॉकडाउन में इस कॉफी के वीडियोज काफी वायरल हुए थे. इन दिनों डालगोना कॉफी ने भारतीय किचन्स में जगह बनायी है.
इस कॉफी के फायदे
एसिडिटी कम करती है
डालगोना कॉफी को ठंडे दूध में मिलाया जाता है और ठंडा दूध एसिडिटी को कम करता है.
एनर्जी मिलती है
कॉफी को सुस्ती भगाने के लिए बेहतर माना जाता है. कॉफी पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस कॉफी को पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है.