आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में दरेसी नंबर 1 व्यापार मंडल ने उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव प्रदेश मंत्री बनने पर राजकुमार गुरनानी का किया सम्मान
सम्मान समारोह किया आयोजित
सोमवार शाम को होटल पुष्प विला फतेहाबाद रोड में सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें दरेसी न.1 व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में राजकुमार गुरनानी के प्रदेश मंत्री बनने पर उनका सम्मान किया गया.समारोह मे मुख्य रूप में उपस्थित रहे व्यापारियों एव अतिथिगण मे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, महामंत्री दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष डीसी मित्तल, युवा ज़िला महामंत्री सुनील जैन, ज़िलामंत्री सुदेश अग्रवाल, सुलेमान भाई, राजेंद्र सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, कमल छाबड़िया, चंद्र प्रकाश सोनी (उपाध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं बीजेपी पूर्व पार्षद) रमेश शर्मा (बिल्डिंग कंसुल्टेंसी), दरेसी न.1 व्यापार मंडल से जीवत मूलानी, गोपाल पुर्सनानी, सुरेश बाबानी, रवि लालवानी, राम त्रिलोकनि, लक्ष्मण मतलानी, ईश्वर करमचंदानी, जितेंद्र कुमार, रवि लालवानी आदि.