आगरालीक्स…आगरा से सावन के महीने में उज्जैन महाकाल के गर्भगृह के दर्शन को जा रहे हैं तो जरूरी निर्देश पढ़ लें….
सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. अपने भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु इस महीने के हर सोमवार को उपवास भी रखते हैं और विशेष पूजा भी करते हैं. सावन के महीने में उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जाने वालों की भी संख्या बहुत अधिक हो जाती है लेकिन अगर इस बार आप सावन के महीने में महाकाल के गर्भगृह दर्शन करने की इच्छा रखते हैं और जाना चाहते हैं तो जरूरी सूचना पढ़ लें. वरना आपको वहां तक पहुंचकर भी दर्शन नहीं होंगे.

दरअसल महाकाल समिति की बैठक में आज रविवार को कई अहम निर्णय लिए गए हैं. तय किया गया है कि 4 जुलाई से 11 सितंबर तक श्री महाकालेश्वर भगवान के गर्भगृह दर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. इस दौरान 1500 रुपये की जलाभिषेक की रसीद भी बंद रहेगी. गर्भगृह में सावन और भादों में 70 दिनों तक दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रखने की सहमति बन गई है. इस दौरान किसी वीआईपी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. लड्डू प्रसाद की कीमत भी अब 360 रुपये किलो से बढ़ाकर 400 रुपये किलो करने का निर्णय समिति की बैठक में लिया गया है.
हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं के सरल सुलभ दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं. श्रावण-भादौ मास के दौरान प्रातःकालीन होने वाली भस्म आरती में चलित भस्मार्थी दर्शन व्यवस्था रहेगी जिसमें श्रद्धालु बिना पंजीयन के चलित रूप से भस्मार्ती के दर्शन कर सकेंगे.