आगरालीक्स… आगरा में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम दसवीं की शूटिंग आरबीएस कॉलेज में करेंगे, कॉलेज में शूटिंग के लिए सेट तैयार किया गया है।
आगरा की सेंट्रल जेल में दसवीं मूवी की शूटिंग चल रही है, इसमें अभिषेक बच्चन और यामी गौतम हैं। कई दिनों से सेंट्रल जेल में शूटिंग चल रही है, इस मूवी के कुछ सीन कॉलेज में भी फिल्माए जाने हैं। इसके लिए आरबीएस कॉलेज में सीन के लिए सेट तैयार किया गया है, शनिवार को आरबीएस कॉलेज में दसवीं मूवी के सेट की तैयारियां चलती रहीं।
अभिषेक बच्चन की एक झलक देखने को लगी रहती है भीड
सेंट्रल जेल में शूटिंग चल रही है, बाहर युवा खडे रहते हैं। वे अभिषेक बच्चन की एक झलक देखना चाहते हैं। आरबीएस कॉलेज में शूटिंग होने पर प्रशंसकों को अभिषेक बच्चन और यामी गौतम को देखने का मौका मिल सकता है।