आगरालीक्स …..आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में छात्र ऐसी जगह नकल छिपाकर लाए कि शिक्षक भी हैरान रह गए, सीसीटीवी से पकड़े गए 18 नकलची।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की नोडल केंद्र आगरा कालेज पर 28 मार्च से बीएससी कृषि की परीक्षा चल रही है। नकलची को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, पहली पाली में 2600 छात्र शामिल हुए। कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी में सुबह की पाली में नकल करते दिखे छात्रों को पकड़ने के लिए आंतरिक सचल दल भेजे गए।
सुबह की पाली में पांच छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।ये पेंट में नकल की पर्ची रखकर लाए थे, एक छात्र हाथ पर लिखकर लाया था। वहीं, शाम की पाली में तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए ये भी पेंट में नकल रखकर लाए थे। 900 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। अभी तक 18 नकलचली पकड़े जा चुके हैं, इन सभी को यूएफएम में रिपोर्ट किया गया है।