Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
DBRAU, Agra : 45 % left Contract Assistant Professor Bharti Exam #Agra
आगरालीक्स ..Agra Education News ..आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक (असिस्टेंट प्रोफेसर) भर्ती परीक्षा 45 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ दी, शाम को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई। 55 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए, एकेडमिक परफार्मेंस इंडिकेटर (एपीआई) और लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का साक्षत्कार होगा। ( DBRAU, Agra : 45 % left Contract Assistant Professor Bharti Exam )
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान आइईटी, कला संकाय, कृषि संकाय, लाइफ साइंस, टूरिज्म, विज्ञान, मैनेजमेंट, चिकित्सा, वाणिज्य, विधि सहित अन्य संकायों में 52 विषयों में संविदा शिक्षकों के 82 पदों के लिए इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आइइटी) में परीक्षा आयोजित की गई।
सुबह 11. 30 बजे से 12. 30 बजे तक आयोजित परीक्षा में संबंधित विषय के 40 प्रश्न पूछे गए। नोडल अधिकारी प्रो़. शरद चंद उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में 495 परीक्षार्थी शामिल होने थे, 275 55 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शाम को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। एपीआइ, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।