आगरालीक्स …Agra Education News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि में प्रवेश की प्रक्रिया 15 सितंबर तक बढ़ाई गई, 60 सीटों पर लिया जा रहा प्रवेश।
विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में कुलपति प्रो. आशु रानी ने छलेसर परिसर में बीएससी कृषि कोर्स शुरू कराया है। 60 सीटों पर प्रवेश चल रहे हैं। वहीं, वित्त समिति की बैठक में अनुबन्धित शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के संबंध में चर्चा हुई। इसमें वित्त समिति ने निर्णय लिया कि संस्थान, की वित्तीय व्यवहारिकता व नियुक्ति की स्थिति के सत्यापन के उपरान्त 15 दिवस में सैद्धान्तिक सहमति प्राप्त कर निर्णय लिया जाए।
वहीं, अतिथि शिक्षकों की एक सितंबर से प्रति व्याख्यान 600 रुपये मानदेय बढ़ाने और अधिकतम 30 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय देने पर सहमति बनी। प्रो. यूएन शुक्ला, निदेशक, आईटीएचएम, संस्कृति भवन के प्रस्ताव के आधार पर इतिहास, समाजशास्त्र व अंग्रेजी विषय की स्ववित्त पोषित के अन्तर्गत एक एक अतिथि शिक्षक की अनुमति प्रदान की गई।