Agra News : 8th Standard student tells fake story of kidnap due to pressure of Study, Precautions#Agra
आगरालीक्स…. Agra News : आगरा के एक बड़े स्कूल के आठवीं के छात्र ने अपहरण का रचा ड्रामा, कारोबारी पिता बनाना चाहते हैं डॉक्टर, ऐसे खुला मामला।
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र के कारोबारी का बेटा एक बड़े स्कूल में आठवीं का छात्र है। शनिवार शाम छह बजे वह घर के पास ही टयूशन पढ़ने के लिए गया, आठ बजे टयूशन से घर आ जाता था लेकिन वह 8.15 बजे तक घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए। ( Agra News : 8th Standard student tells fake story of kidnap due to pressure of Study, Precautions)
घर के पास मिला बैग
परिजनों तलाश में जुट गए, टयूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर जा रहे थे तो रास्ते में उसका बैग मिला। इससे परिजन घबरा गए, पुलिस को सूचना देने के साथ ही बेटे की तलाश शुरू कर दी। दोस्तों और रिश्तेदारी में उसके बारे में पूछा लेकिन कोई पता नहीं चला।
बालाजी मंदिर में मिला छात्र
छात्र सदर के बालाजी मंदिर पहुंच गया, मंदिर के पुरानी उसे जानते थे उन्होंने उससे अकेले आने के बारे में पूछा। इसके साथ ही उसके परिजनों को भी फोन कर दिया वे पुलिस के साथ मंदिर पहुंच गए।
बाइक सवारों ने किया किडनैप, सीसीटीवी से खुला मामला
पुलिस पूछताछ में पहले छात्र ने बताया कि उसे घर के बाहर से बाइक सवार दो युवक पकड़ कर ले गए थे। उसने शोर मचाया तो मंदिर के पास छोड़कर चले गए। पुलिस ने पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी चेक किए, इससे मामला खुल गया। छात्र अकेले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि परिजन डॉक्टर बनाना चाहते हैं, पढ़ाई के दबाव से वह परेशान था इसलिए घर से चला गया। उसे डांट न लगाएं इसलिए अपहरण का ड्रामा रच दिया।
ये सावधानी बरतें
बच्चों पर पढ़ाई का दबाव ना बनाएं
वह क्या करना चाहता है यह उससे भी पूछें और अच्छे विकल्प दें
बच्चों से बात करें, जिससे वे अपनी समस्याएं भी परिजनों को बता सकें
बच्चों से ज्यादा उम्मीद ना रखें, कम नंबर आने पर डांट ना लगाएं