आगरालीक्स ..( Agra Education News ) .आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएएमएस की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ( DBRAU, Agra : BAMS exam schedule declare)
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार अभी विवि में बीएएमएस के चतुर्थ प्रोफेशन की परीक्षा करायी जाएंगी। बैच 2018-19 की मुख्य परीक्षा करायी जाएंगी। वहीं बैच 2015-16, 2016-17, 2017-18 की सप्लीमेंट्री परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा 18 सितंबर से करायी जाएंगी। परीक्षा दोपहर तीन बजे से छह बजे की पाली में विवि के खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर सेंटर पर होंगी।
वरिष्ठाक्रम के लिए कमेटी गठित
विश्वविद्यालय ने अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया है। विवि ने औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, महासचिव डॉ. संजय मिश्र, विवि कम्प्यूटर केन्द्र के प्रो. अनिल गुप्ता और उप कुलसचिव (परीक्षा) को परीक्षा में शामिल किया गया है। कुलसचिव प्रो. पीके सिंह के अनुसार समिति के सदस्यों को अनुदानित महाविद्यालयों की विषयबार शिक्षक सूची का परीक्षण कर वरिष्ठता सूची शीघ्र तैयार करनी है।