Agra Tourism News : Proposal to increase Taj Mahal Ticket from Rs 30 to Rs 100 #Agra
आगरालीक्स …(Agra Tourism News ) ताजमहल का घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। जानें अभी क्या रेट हैं और बढ़ने के बाद क्या होंगे। ( Agra Tourism News : Proposal to increase Taj Mahal Ticket from Rs 30 to Rs 100 )
ताजमहल पर भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये का टिकट और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये की टिकट है। इसके साथ ही मुख्य गुंबद पर जाने के लिए दोनों तरह के पर्यटकों को 200 रुपये की अतिरिक्त टिकट लेनी होती है। ( Taj mahal, Agra Fort and other monuments ticket)
भारतीय पर्यटकों के लिए 30 और विदेशियों के लिए 100 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव
भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये का टिकट है, इसमें से 40 रुपये एएसआई को मिलते हैं और 10 रुपये एडीए को पथकर निधि के माध्यम से मिलते हैं। एडीए द्वारा एएसआई के बराबर चार्ज लेना चाहता है, ऐसे में 30 रुपये पथकर निधि से बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 50 की जगह 80 रुपये की हो जाएगी। इसी तरह से विदेशी पर्यटकों की 1100 की टिकट में 600 रुपये एएसआई को और 500 रुपये एडीए को मिलते हैं, एडीए इसे बढ़ाकर 600 करना चाहता है इससे 100 रुपये टिकट पर बढ़ जाएंगे और विदेशी पर्यटकों की टिकट 1200 रुपये हो जाएगी। टिकट की दर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
ताजमहल पर टिकट
भारतीय पर्यटक 50 रुपये, बढ़ने के बाद 80 रुपये
विदेशी पर्यटक 1100 रुपये, बढ़ने के बाद 1200 रुपये
मुख्य गुंबद पर जाने के लिए भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये की अतिरिक्त टिकट