400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
DBRAU, Agra : Bed Result till 20th August
आगरालीक्स ….आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में सत्र नियमित करने के लिए बीएड का परिणाम 20 अगस्त तक घोषित करने की कवायद चल रही है। आज अंतिम परीक्षा है।
विवि द्वारा 211 कॉलेजों के 27 हजार छात्रों की ओएमआर पर बीएड की परीक्षाएं कराई जा रही हैं, सोमवार को अंतिम परीक्षा है।
विवि प्रशासन ने जिन पेपरों की परीक्षा हो चुकी है उसकी करीब 1.60 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग करा ली है। इसके साथ ही मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है।