DBRAU, Agra : Examination Form of 1.84 Lakh student have not been filled #agra
आगरालीक्स…. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 1.84 लाख छात्रों के परीक्षा फार्म नहीं भरे गए हैं। जबकि विवि ने पांच मई का का समय कॉलेजों को बिना विलंब शुल्क के बैच बनाने का समय दिया था। अब कॉलेजों को पांच सौ रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने होंगे। हालांकि कॉलेजों ने चुनाव के चलते फॉर्म भरने में हुई परेशानी की बात विवि को प्रशासन को बता दी है।
विवि एनईपी के तहत संचालित होने वाले बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ-साथ एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षा कराएगा। इसके लिए विवि परीक्षा फॉर्म भरवा रहा है। विवि की ओर से फॉर्म भरने के लिए बिना विलंब शुल्क के बैच बनाकर फीस जमा करने के लिए कॉलेजों को पांच मई तक का समय दिया था। रविवार को समय सीमा पूरी हो गयी। इसके बाद भी 1.84 लाख से अधिक छात्रों के फॉर्म नहीं भर सके।
कॉलेजों की मुश्किलें अब बढ़ गयी हैं क्योंकि विवि की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार छह मई आठ मई तक विवि ने विलंब शुल्क के साथ बैच बनाने का समय दिया है। विवि की ओर से प्रति छात्र पांच सौ रुपये विलंब शुल्क निर्धारित किया है। शुल्क जमा करने के बाद 10 मई तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। दाऊदयाल पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा के अनुसार चुनाव के कारण से फॉर्म भरना संभव नहीं हो सका है। पूरे स्टॉफ की ड्यूटी चुनाव में लगी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार विलंब शुल्क पर सोमवार को फैसला लिया जाएगा।