आगरालीक्स…( Agra News ) आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, सात केंद्रों पर होगी परीक्षा। ( DBRAU, Agra : PHD entrance exam 2024 at 7 center today)
डीन रिसर्च डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि 600 शोध निदेशकों की 1500 पीएचडी सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। 3259 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, इसमें कृषि के विषयों को छोड़कर अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षा में सात केंद्रों पर 3084 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें से 30 प्रश्न रिसर्च मैथेडालाजी के होंगे और 70 प्रश्न संबंधित विषय के होंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगाकर लाना होगा।
कृषि से जुड़े 12 विषयों की प्रवेश परीक्षा में 22 अगस्त को 175 अभ्यर्थी शामिल होंगे। होम साइंस इंस्टीट्यूट में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये बनाए गए केंद्र
इंस्टीट्यूट आफ बेसिक साइंस
इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी
संस्कृति भवन
स्कूल आफ लाइफ साइंस
सेठ पदम चंद जैन इंस्टीट्यूट
सेंट जोंस कालेज
यूनिवर्सिटी माडल स्कूल