Monday , 23 December 2024
Home आगरा DBRAU’s 89th convocation: 105 gold and 15 silver medals will be given…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

DBRAU’s 89th convocation: 105 gold and 15 silver medals will be given…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में विवि का 89वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च को. 105 गोल्ड और 15 सिल्वर मेडल दिए जाएंगे. 97 पीएच.डी और चार डीलिट के साथ 1,36,833 स्टूडेंट्स को मिलेंगी उपाधि

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का नवासीवां दीक्षांत समारोह पांच मार्च को होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में होने वाले भव्य आयोजन की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. एन. कलैसेल्वी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च एवं तकनीकि शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी।

कुलपति प्रो. आशुरानी ने बताया कि 89वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन में मेधावियों विद्यालयों को 120 पदक दिए जाएंगे। इनमें से 105 स्वर्ण और 15 रजत पदक होंगे। छात्राओं ने कुल 91 पदक प्राप्त किए हैं, जो 75.6 प्रतिशत है। इनमें से 78 स्वर्ण और 13 रजत हैं। वहीं छात्रों को कुल 29 पदक मिलेंगे, जो 24.4 प्रतिशत हैं। इनमें से 27 स्वर्ण और दो रजत पदक हैं। इसमें 1,36,833 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएंगी। 97 पीएच. डी. और चार डी. लिट. उपाधि भी दी जाएंगी। उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड कर दी गई हैं।

इसके साथ 30 आंगनबाडी किट, 30 प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को शिक्षण सामग्री के साथ 105 महिला टी.बी. मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी। विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो के माध्यम से सभी शिक्षक व कर्मचारी द्वारा इन्हें गोद लिया गया है। ट्रान्सजेंडर सेल का गठन किया गया है।

राज्यपाल के हाथों दर्जनभर प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाएगा। इनमें खंदारी परिसर में छात्र परिषद भवन, नवग्रह वाटिका व आरोग्य वाटिका, विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र, बेसिक विज्ञान विभाग में सौर ऊर्जा संयंत्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास कंप्यूटर लैब, कुलाधिपति निलयम, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में पर्यावरण विज्ञान प्रयोगशाला, लेक्टर कैप्चरिंग फेसिलिटी सेंटर, पालीपाल पार्क परिसर में के.एम. मुंशी अभिलेख धरोहर संग्रहालय व शोध केंद्र, छलेसर परिसर मेंं सौर ऊर्जा संयंत्र, महाराणा प्रताप छात्रावास, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का शिलान्यास शामिल हैं।

आयोजन में मुख्य अतिथी प्रवेश द्वार दो से प्रवेश करेंगे, जबकि पदक विजेता व अन्य आगंतुक प्रवेश द्वार सात से आएंगे। उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था उसी गेट के पास आईबीएस के सामने स्थित पार्किंग में की गई है। परिसर में किसी को भी काले कपड़ों में व बिना आमंत्रण पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। पदक विजेता व उपाधि प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों के साथ उनके माता – पिता भी आ सकेंगे। विश्वविद्यालय उनको प्रवेश पत्र आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देने पर जारी करेगा। उनके भोजन की व्यवस्था स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में की गई है।

प्रेस वार्ता में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, डीन अकादमिक और मीडिया टीम समन्वयक प्रो. संजीव कुमार, टेंट व्यवस्था प्रमुख प्रो संजय चौधरी, पदक समिति प्रमुख प्रो मो. अरशद चीफ प्रॉक्टर प्रो मनु प्रताप सिंह, कुलसाचिव डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश, जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉ स्वेतलाना, तरुण श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, डॉ. संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Grand Yamuna Aarti took place at Kailash Ghat in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कैलाश घाट पर हुई भव्य यमुना आरती. गायों को ओढ़ाए...

आगरा

Saurabh Anand, grandson of late Dorilal ji, passed away in Noida

आगरालीक्स…अमर उजाला के संस्थापक स्व. डोरीलाल अग्रवाल के पौत्र और स्व. अनिल...

टॉप न्यूज़

Agra News: Liquor and beer will be available till 11 pm in Agra for three days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात 11 बजे तक मिलेगी शराब और बीयर. क्रिसमस और...

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...