आगरालीक्स…(30 May 2021 Agra) आगरा में मृत मिली युवती आखिर कौन. 72 घंटे बाद भी नहीं लगा पता. अब स्केच तैयार कर तीन राज्यों में ढूंढ रहे पहचान
27 मई को मिली थी लाश
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत बिचपुरी मार्ग पर अंसल कोर्टयार्ड के पीछे 27 मई को जंगल में मिली युवती की लाश आखिर किसकी है इसकी पहचान 72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है. 25 वर्षीय युवती सलवार सूट और हाथों में कड़े पहने हुए थी. हत्यारों ने पहचान मिटाने का प्रयास किया और उसका शव जला दिया लेकिन उसका चेहरा और पैर जलने से बच गए. पुलिस ने युवती की पहचान के आगरा सहित मथुरा, फिरोजाबाद और हाथरस में भी टीम भेजी. उसका फोटो भी पुलिस के ग्रुप पर शेयर किया गया. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.
स्केच किया तैयार
पुलिस ने अब मृतक युवती की पहचान के लिए उसका स्केच तैयार कराया है. पुलिस ने अब इस मामले की जांच में और तेजी ला दी है और उसकी पहचान व हत्यारों की तलाश के लिए अन्य राज्यों, राजस्थान, हरियाणा व मध्य प्रदेश में भी पुलिस को भेजा है. इसके अलावा अब पुलिस इंटरनेट मीडिया का भी सहारा लेगी जिससे कि मृतका की जल्द से जल्द पहचान हो सके और उसकी हत्या किसने की इसकी जांच की ज सके. पुलिस को आशंका है कि हत्यास्थल से राजस्थान सबसे पास है, ऐसे में उसके हत्या के तार राजस्थान से जुड़े होने की सबसे ज्यादा आशंका है. इसलिए पुलिस लगातार राजस्थान पुलिस से भी संपर्क में है.