Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Decision may come today in the alleged fake degree case of Deputy CM Keshav Prasad
लखनऊलीक्स(04th September 2021)… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री मामले में आज आ सकता है फैसला. फर्जी डिग्री के आधार पर पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने का भी आरोप.
दोपहर बाद आ सकता है फैसला
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री मामले में प्रयागराज में एसीजेएम कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने एक सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोपहर बाद इसके आने की उम्मीद है।
भाजपाा नेता ने लगाया है आरोप
बता दें कि उन पर फर्जी डिग्री की जानकारी देने का आरोप भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी ने ही लगाया है। आरोप है कि चुनावी हलफनामे में अलग—अलग डिग्रियों की गलत जानकारी दी थी। मामलेे में एसएचओ कैंट ने एक सितंबर को डिग्री की वैधता को लेकर अपनी रिपोर्ट अदालत में सौंप दी है। तब अदालत ने याची के अधिवक्ता उमाशंकर चतुर्वेदी की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।
यह है पूरा मामला
केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री केा लेकर जो याचिका दाखिल की गई थी, उस पर एसीजेएम नम्रता सिंह ने उत्तर, मध्यमा द्वितीय साल की हिंदी साहित्य सम्मेलन की डिग्री की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने एसएचओ कैंट से रिपोर्ट मांगी थी।
पेट्रोल पंप मामले की जांच के भी आदेश
अदालत ने इसके अलावा पेट्रोल पंप मामले में भी जांच के आदेश दिए थे। आरोप है कि हाईस्कूल के फर्जी सर्टिफिकेट पर उन्होंने पेट्रोल पंप की डीलरशिप ली थी।