आगरालीक्स(18th September 2021 Agra News)… आगरा में कल से शुरू होने वाली रामलीला और रामबारात पर लिया गया निर्णय.
कोरोना के कारण लिया गया निर्णय
आगरा की रामलीला करीब 135 वर्ष पुरानी है। उत्तर भारत की प्रसिद्ध आगरा की रामलीला इस बार नहीं होगी। कोरोना संक्रमण के कारण ये निर्णय किया गया है। लगातार दूसरे साल ऐसा है, जब रामलीला का मंचन नहीं होगा। इस बार रामबारात भी नहीं निकलेगी। रामलीला कमेटी ने प्रशासन से बात करने के बाद यह निर्णय किया है।
प्रतीकात्मक मुकुटों का पूजन होगा
रामलीला मंचन से पहले गणेश जी का पूजन किया जाता था। मुकुटों का पूजन होता था। इसके बाद रामलीला शुरू होती थी। अब कमेटी रविवार को अनंत चतुर्दशी पर प्रतीकात्मक रूप से गणेश जी और मुकुुटों का पूजन करेगी। इसके बाद पूरे माह रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा।
पिछले साल ऑनलाइन हुई रामलीला
कोरोना के चलते आगरा की 135 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन पिछले साल भी नहीं किया जा सका था। वाट्सएप, यूट्यूब, फेसबुक आदि के माध्यम से रामलीला महोत्सव श्रद्धालुओं को दिखाया गया था। श्रद्धालुओं ने घर पर बैठकर ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभु श्रीराम की लीलाओं का आनंद लिया था।