DEI, Agra 40th Convocation : 153 directors medal & 3 president medal awarded to students #agranews
आगरालीक्स…. आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में कल 153 निदेशक पदक और 3 अध्यक्ष पद से मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके ाथ ही 88 पीएचडी की उपाधि से शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई), आगरा का 40 वां दीक्षांत समारोह 12 फरवरी यानी शनिवार को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह दोपहर 2.30 बजे से डीईआई के शिक्षा श्रोत भवन (दीक्षांत सभागार) में होगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार, सचिव, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार होंगे।
निदेशक और अध्यक्ष पद से किया जाएगा सम्मानित
डीईआई में 5742 छात्र विभिन्न कोर्स कर रहे हैं। इसमें से 153 निदेशक पदक, 03 अध्यक्ष पदक और 88 पीएच.डी. भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं। 3136 स्नातक डिग्री, 708 स्नातकोत्तर डिग्री, 65 एम.फिल. डिग्री, 821 डिप्लोमा, 175 स्नातकोत्तर डिप्लोमा, 327 हाई स्कूल और 422 इंटरमीडिएट डिग्री, छात्रों के बीच वितरित की जाएगी।