आगरालीक्स ….आगरा में डीईआई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा खेल विभाग द्वारा ग्राम वासियों के लिए सरन आश्रम हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ लोगों को खासकर के युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा उसमें भाग लेने वाले विजयी युवाओं को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार स्वरूप ट्रैकसूट व डी ई आई में निर्मित जूते भी दिए गए ।
चिकित्सा परामर्श शिविर में जनरल फिजीशियन, सर्जन, दंत विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, क्षय रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे । महिलाओं व बच्चों के लिए भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध थे । स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उचित उपचार के परामर्श के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस के सत्संगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा लोगों को अपने अनुभव से लाभान्वित कराएं । एलोपैथिक के साथ-साथ होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सक व वैद्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
आज के विशेष शिविर में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए और स्वस्थ बने रहने के लिए खेलकूद में भाग लेने व शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालरा जी ने कहा कि खेलकूद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए स्वास्थ्य शिविर में आने वाले व्यक्तियों व उनके साथ आने वाले युवाओं व बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता भी नजदीक के ग्राम वासियों के लाभ हेतु आयोजन करना आवस्यक है । स्वस्थ व समृद्ध भारत का निर्माण तभी हो सकता है जब हमारे युवा स्वस्थ हो। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर राकेश वेदी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में खेलकूद प्रशिक्षक श्री राजन बेदी, श्री गुरु भाग, सुश्री रिचा, सुश्री लक्ष्मी आदि का विशेष योगदान रहा।