आगरालीक्स …आगरा के डीईआई में कुलपति की नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी, डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी रेग्युलेशन के तहत किया गया नियम में बदलाव।
यूजीसी द्वारा 2 जून को 2023 में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी रेग्युलेशन 2023 जारी किया था, इसके तहत डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के कुलपति के चयन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसके तहत आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान सहित पांच डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलपति का चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
इस तरह होगा कुलपति का चयन
यह नियम 50 फीसदी से अधिक अनुदान लेने वाले डीम्ड विवि पर लागू किया गया है। जिस तरह सेंट्रल युनिवर्सिटी के चयन के लिए सरकार की चयन समिति नाम का पैनल तैयार करती है उसे विवि की चांसलर राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है वे उस सूची में से कुलपति का चयन करती हैं। डीईआई, दयालबाग में भी इसी तरह से कुलपति का चयन होगा।