आगरालीक्स…दिल्ली में अब भाजपा की सरकार. 27 साल बाद भाजपा पूर्ण बहुमत से आई. भाजपा को 48, आप को 22 सीटें मिलीं…शून्य रह गई कांग्रेस. जीत के बाद जानें क्या बोले पीएम मोदी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए मतदान का रिजल्ट आज आ गया है. 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीता है और पूर्ण बहुमत के साथ आई है. 70 सीटों में से भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं आम आदमी पार्टी को इस बार 22 सीटों पर विजय मिली है. आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया अपनी—अपनी सीटों से चुनाव हार गए. हालांकि वर्तमान सीएम आतिशी ने अपनी सीट बचा जी और वो जीत गईं.
कांग्रेस शून्य पर अटकी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस शून्य पर अटकी है. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली तो अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस खाली हाथ रही.
पीएम मोदी बोले—आप—दा हुई बाहर
भारी बहुमत से दिल्ली चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप—दा वाले यह कहकर राजनीति में आए थे कि राजनीति बदल देंगे लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. मैं आज अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा हूं. वे काफी समय से आप—दा वालों के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे हैं. आज आनको भी पीड़ा से मुक्ति मिली होगी. जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन से हुआ, वो ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. उनके मुख्यमंत्री और मंत्री जेल गए. वे खुद को ईमानदार कहते थे और दूसरों को बेईमान. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. कोरोना काल में आप—दा वाले शीशमहल बना रहे थे. उन्होंने घोटाले छिपाने के लिए साजिश रची. हम पहले विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखेंगे,भ्रष्टाचार की जांच होगी. लूटने वालों को लौटाना होगा. ये मोदी की गारंटी है.