आगरालीक्स…क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल. सांसद के पिता ने बताया सच…
धाकड़ बल्लेबाज और अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह और सपा सांसद की सगाई की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस पर सांसद प्रिया सरोज के पिता ने मीडिया को बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें. फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर चल रही खबरें
बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले दो सालों से मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सपा सांसद प्रिया सरोज की बात करें तो वो सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं. जौनपुर के मछली शहर से लोकसभा चुनाव प्रिया सरोज ने जीता था. इन दोनों की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह पिछले दो तीन माह से शादी की बात के लिए उन्हें बुला रहे थे, जिस पर वह गुरुवार को अलीगढ़ गए थे. यहां उनके एक दामाद जज हैं और उन्हीं के घर पर शादी को लेकर सार्थक बातचीत हुई थी.